Maiya Samman Yojana : झारखंड मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के द्वारा झारखंड राज्य के सभी महिलाओं के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण महत्वाकांक्षी योजना लागू किया है जिसका नाम है मैया सम्मान योजना और इस योजना के तहत झारखंड के सभी महिलाओं को प्रत्येक महीने 2500 रुपए करके मदद के रूप में वित्तीय राशि दी जाती है, इस राशि से महिलाओं के जीवन में एक नई उम्मीद जगाती है आत्मनिर्भर एवं महिलाओं के खर्चे पर काफी बड़ी राहत मिलती है.
झारखंड मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन द्वारा झारखंड के उन सभी महिलाओं के लिए जिनकी उम्र 18 वर्ष से लेकर 50 वर्ष है लाया गया है और उसके लिए वरदान साबित हो रहा है जी हां दोस्तों इस योजना के तहत अभी तक झारखंड राज्यों में लाखों महिलाओं को इसका लाभ मिल चुका है और अभी भी मिल रहा है इस योजना की अगर बात करें तो इस योजना के अंतर्गत अभी तक 12 किस्त तक की राशि दिया गया है और अब बात किया जा रहा है कि तीन किस्त कि राशि एक साथ दिया जाएगा
आज के इस पोस्ट के माध्यम से मैं आप लोगों को बताऊंगा कि किन-किन महिलाओं को एक साथ तीन किस्त की राशि मिलेगा जी हां मैया सम्मान योजना जिसके तहत से महिलाओं को प्रत्येक महीने ₹2500 करके सरकार की तरफ से दी जाती है और इस राशि का लाभ अगर आपको लगातार लेते रहना है तो इसके लिए कुछ जरूरी काम भी आपको करके रखना पड़ेगा अन्यथा इसका लाभ आपको भविष्य में नहीं मिल पाएगा
इन महिलाओं को मिलेगी एक साथ तीन किस्त
दोस्तों जानकारी के आधार पर बता दूँ जिन महिलाओं की मैया सम्मान योजना के अंतर्गत मई, जून और जुलाई महीने की राशि नहीं आई है उन महिलाओं को एक साथ तीन किस्त की राशि दी जाएगी यदि वह महिलाएं अपना मैया समान योजना आवेदन में किसी भी प्रकार की त्रुटि को सुधार करवा लिए है और जिनका भौतिक सत्यापन हो गया है और साथ ही जिनका बैंक खाता में आधार कार्ड लिंक हो गया है ऐसी महिलाओं को एक साथ जो बकाया राशि है तीन किस्त की राशि दी जाएगी
यदि आपको नहीं मिल रही है एक भी किस्त तो जल्दी करिए ये काम
दोस्तों यदि आप अथवा आपके घर में कोई भी महिला जिनको मैया सम्मान योजना का लाभ नहीं मिल पा रहा है और आपने इसके लिए आवेदन भी करवाए थे तो ऐसे में आपको कुछ जरूरी काम अवश्य करना चाहिए जिसके आधार पर आपको इस योजना की राशि मिल जाए जी हां इसके लिए निम्नलिखित कार्य अवश्य करके रखेंगे अन्यथा भविष्य में इसका लाभ आपको नहीं मिलेगा….
- पहले जरूरी काम मैया सम्मान योजना का लाभ लेने के लिए भौतिक सत्यापन का कार्य अवश्य पूरा करवाइए
- इसके साथ ही राशन कार्ड में नाम नहीं है तो राशन कार्ड में नाम जरूर जुड़वा लेंगे अन्यथा आपको इस योजना से हटा दिया जाएगा.
- सबसे जरूरी बैंक खाता में आधार कार्ड लिंक होने जरूरी है क्योंकि आधार डीबीटी पेमेंट के माध्यम से ही मैया सम्मान योजना के पैसा सरकार ट्रांसफर करती है.
- और इसके साथ ही आपका बैंक खाता में केवाईसी होना जरूरी है और मैया सम्मान योजना में जितने भी दस्तावेज दिए गए थे आवेदन के समय सभी दस्तावेज सही और सटीक होनी चाहिए.
ऊपर बताएंगे यह सभी काम अगर आपने करके रखे हैं और आपको कभी भी एक मैया सम्मान योजना के तहत एक भी किसकी राशि नहीं मिल पाया है तो ऐसे में आपको घबराने की जरूरत नहीं है सरकार बहुत जल्द सभी महिलाओं को ऐसी लिस्ट तैयार करके एक साथ सभी को पैसा एक साथ देने वाले हैं जिनका जितना बकाया है उसे मिल जाएगा.
May Jun July ka paisa nhi aiya h kab aiye ga kya koi problem h
May Jun July ka paisa nhi aiya h
Comment
Mera maiya samman yojana ka paisa nhi ataa h
Mera maiya samman yojna ka paisa nhi ata h bnak me
Maiya samman yojna h paisa dal de
Mera paisa kbhi nhi aya h please dal de