Jio Recharge Unlimited Plans: रिलायंस जिओ की तरफ से हाल ही में अपने नई सस्ते प्रीपेड प्लांस लॉन्च किया गया है ऐसे में अगर आप भी जिओ के किफायती प्लांस से रिचार्ज करना चाहते हैं तो यहां देखें जियो के नए रिचार्ज प्लान के बारे में.
जिओ ने लाया सीक्रेट अफॉर्डेबल रिचार्ज प्लान
देश की सबसे बड़ी जाने-मनी टेलीकॉम कंपनी रिलायंस जिओ सबसे सस्ते रिचार्ज प्लान पेश करने के लिए पहचानी जाती है लेकिन जिओ की तरफ से हाल ही में रोज 1GB इंटरनेट डाटा वाली सस्ते प्लांस को बंद कर दिया है जिससे आपका खर्च बढ़ गया है लेकिन अगर आप महंगे प्लेन से रिचार्ज नहीं करना चाहते हैं तो जिओ के इन सेक्रेट प्लांस के बारे में जरूर जान ले.
जिओ बजट फ्रेंडली रिचार्ज प्लांस
मुकेश अंबानी की कंपनी ने अब दो रिचार्ज प्लांस को अफॉर्डेबल प्लांस की लिस्ट में जोड़ा है इन प्लांट्स की कीमत ₹189 और 799 है इस लिस्ट में पहले 201 रुपए का प्लान था जो अब हमें नहीं देखने को मिल रहा है लिए अब बात करते हैं कि इन बजट प्लांस में क्या फायदा मिलेगा और क्या होगा इसका लाभ
जिओ के 189 रिचार्ज वाले प्लान
जिओ का ₹189 वाले रिचार्ज प्रीपेड प्लान ओं यूजर्स के लिए खास होने वाला है जो बजट फ्रेंडली पाक की तलाश में है और बेसिक ज़रूरतें पूरा करना चाहते हैं इस प्लान की वैलिडिटी 28 दिनों की होने वाली है और साथ ही इसमें 2GB डाटा दिया जाता है इस प्लान में आपको अनलिमिटेड कॉलिंग और टोटल 300 एसएमएस की सुविधा दिया जाता है इसके साथ ही जिओ की ऐप्स जैसे जिओ टीवी और जिओ क्लाउड
Jio 799 वाले प्लान के फायदे
जिओ का 799 वाला उन यूजर्स के लिए खास होने वाला है जो ज्यादा इंटरनेट डाटा और ओट बेनिफिट्स के साथ एंटरटेनमेंट का मजा लेना चाहते हैं इस रिचार्ज प्लान में यूजर्स को 86 दिनों की वैलिडिटी मिलती है, और इसके साथ ही जिओ के 799 वाले प्लांट्स के बेनिफिट्स जिओ के इस रिचार्ज प्लान में रोज 1.5 जीबी हाई स्पीड इंटरनेट डाटा दिया जाता है
यानी पूरे वैलिडिटी पीरियड में आपको कल 126 जीबी इंटरनेट डाटा मिलेगा डाटा के अलावा इस रिचार्ज प्लान में अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग लोकल और एसटीडी दोनों साथ ही रोजाना 100 एसएमएस की सुविधा इसमें जिओ टीवी और जिओ क्लाउड जैसे सर्विसेज भी फ्री मिलती है और खास बात करें इस रिचार्ज प्लान में तो जिओ हॉटस्टार का 90 दोनों का सब्सक्रिप्शन भी देखने को मिलता है जिससे आप क्रिकेट मैच मूवी तथा वेब सीरीज का मजा आसानी से उठा सकते हैं बिना किसी एक्स्ट्रा खर्च के.
दोनों रिचार्ज प्लांस की रोज की कीमत
जिओ के 189 रुपए वाले रिचार्ज प्लान की रोज की कीमत का हिसाब लगाया जाए तो यह रिचार्ज प्लान आपको मात्र 6.7 रुपए रोज का पड़ता है वही 799 वाले रिचार्ज का प्लान रोज का खर्चा ₹9 पड़ता है. और इस हिसाब से दोस्तों आप सिर्फ ₹9 डेली लगाकर 1.5 जीबी इंटरनेट और अनलिमिटेड कॉलिंग और साथ ही 100 एसएमएस का फायदा उठा सकते हैं.